डुमरांव. सोमवार को डीके कालेज के स्थापना दिवस पर महाविद्यालय संस्थापिका धरिक्षणा कुंअरी की पुण्यतिथि मनाई गई. कालेज प्राचार्य डा. अरविंद कुमार सिंह ने कालेज परिवार के साथ संस्थापिका की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा-अर्चना की. प्राचार्य ने संस्थापिका की दानशिलता के संबंध में उनके जीवन व कालेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि धरीक्षणा कुंवरी कालेज धरीक्षणा कुंवरी की अंतर्मुखी उदारता, दानशीनता एवं उत्कृष्ट शैक्षिणक भावना का बहिर्मुखी प्रतिफल है. इस कालेज की स्थापना 1956 ई. में वर्तमान बक्सर जिला के ’डुमरी’ नाम गांव के श्रीमति धरीक्षण कुंवरी के विशाल अर्थदान एवं भू-दान के बल पर हुई थी, जो निश्चय ही उस समय के लिए एक क्रांतिकारी शैक्षणिक विस्फोट था. मौके पर कालेज के सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर डा. उषारानी, प्रो. सरोज राम, रमेंद्र कुमार सिंह, डा. रमेश यादव, प्रो. अरबाब खान, रेवती रमण मिश्रा, अजीत कुमार सिंह,, डा. अखलाक अहमद, अखिलेश्वर सिंह, अभिमन्यु सिंह, श्रीभगवान जी सिंह, विकास रंजन कुमार, मनोज कुमार सिंह उर्फ टेल्हा सिंह, रामेश्वर सिंह, अर्चना सिन्हा, ब्रजेश प्रसाद, आशिष कुमार ओझा सहित अन्य उपस्थित रहें.