डुमरांव. डीके कालेज के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा शुक्रवार को विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर युवाओं द्वारा संगोष्ठी आयोजित किया. समापन के बाद स्वयंसेवकों द्वारा कालेज के आसपास व स्टेशन रोड के नजदीक गरीबों के बीच गर्म कपड़े वितरित किया गया. स्टेशन रोड स्थित दलित बस्तियों में रहने वाले लोगों के बीच कपड़े एवं अन्य सामग्रियां वितरित किया. संपूर्ण कार्य कालेज के क्रार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रमेंद्र कुमार सभी स्वयंसेवकों द्वारा अपने घरों में पड़े हुए कपड़ों को स्वैच्छिक वितरित किया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ. कड़ाके की पड़ रही ठंडी के कारण जनजीवन बेहाल हो गया है.

घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. स्वयंसेवकों ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच हाड़कंपा देने वाली ठंड में गर्म कपड़े वितरण करने जैसा पुनीत कार्य कुछ भी नहीं है. असहाय लोगों की सेवा बढ़ चढकऱ करनी चाहिए. भीषण ठंडी में गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिले नजर आए. मौके पर डा. उषा रानी, डा. रमेश कुमार यादव, डा. अब्दुल केश के अलावे छात्र-छात्राओं में दिपिका कुमारी, जया कुमारी, हर्षवर्धन कुमार, काजी रहिला आजम, अभिषेक कुमार, सीखा राय, राज प्रतीक, मनीष कुमार, जय कुमार राय आदि मौजूद रहें.
