बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार प्रखण्ड परिसर बक्सर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के आलोक में वेयर हाउस के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वेयर हाउस में लगा हुआ सीसीटीवी एवं अग्निशमन यंत्रों की कार्यकारिता की जाँच की गई। वेयर हाउस में साफ-सफाई एवं बिजली संचालन आदि हेतु वहाँ उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर उपस्थित थे।