बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में बक्सर अनुमंडल एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडो में जप्त (विभिन्न थानों से संबंधित) लगभग 13500 लीटर शराब का विनष्टीकरण जिसका बाजार मूल्य लगभग 2.50 करोड़ है, का विनष्टीकरण बाजार समिति के प्रांगण में कराया गया.
विदित हो कि यह शराब 15 से 20 दिन पूर्व में वीर कुंवर सिंह सेतु (नए पुल) पर 02 कंटेनर में उत्पाद विभाग द्वारा जप्त किया गया था. जिसमें कुल लगभग 13087 लीटर (शराब) था. इसके अलावा बक्सर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों से संबंधित विभिन्न कांडो में जप्त शराब सहित कुल लगभग 13500 लीटर शराब का विनष्टीकरण आज किया गया.