डीएम ने मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के दपंती को अनाथ बच्चें को दिया गोद
आरा। समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, भोजपुर से मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के दपंती को शनिवार को लगभग तीन महीने की बच्ची को दत्तक ग्रहण में दिया गया। दपंती मूल रूप से मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के निवासी है।
उक्त दपंती द्वारा बताया गया कि उन्होंने केन्द्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण के वेबसाईट पर अपना आवेदन दिया गया था। सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के उपरांत उन्हें गोद दिया गया। उक्त संस्थान में 0-6 वर्ष के अनाथ बेसहारा, परित्यक्त बच्चों विधिक दत्तक ग्रहण के उद्देश्य से आवासित कराया जाता है।
केन्द्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के बाद इच्छुक दपंती को विधि रूप से पूर्व दत्तक ग्रहण में दिया गया। मौके पर डीएम राज कुमार, डीडीसी विक्रम वीरकर, आलोक कुमार गौतम, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, भोजपुर तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, भोजपुर के समन्वयक, धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
साथ ही जिला पदाधिकारी, भोजपुर ने दत्तकग्रही माता-पिता को इस नेक कार्य के लिए सराहना करते हुए बच्चें के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही बच्ची को उचित परवरिश एवं देखभाल का निदेश दिया गया।