बक्सरबिहार

डीएम ने बाल विकास परियोजना कार्यालय राजपुर का किया निरीक्षण, पदाधिकारी से स्पष्टीकरण 

बक्सर। डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय राजपुर का निरीक्षण किया गया। पोषाहार/टेक होम राशन वितरण की समीक्षा की गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राजपुर को निर्देश दिया गया कि THR में देय सामग्री एवं उसकी मात्रा की सूचना सभी आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर पेंट कर प्रदर्शित कराने का अनुपालन नहीं किया गया है। इस संबंध में अविलंब सूचना प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बक्सर को अन्य सभी परियोजनाओं में इसका अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

THR वितरण की तिथि की सूचना प्राप्त होने पर उसकी जानकारी सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को देना सुनिश्चित करेंगे ताकि पारदर्शी तरीके से वितरण हो सके। आईसीडीएस से संबंधित विभिन्न कार्यों यथा आंगनवाड़ी केंद्रों का खुलना, गृह भ्रमण, बच्चों का ग्रोथ, मेजरमेंट, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना इत्यादि संकेतकों में सितंबर माह में राजपुर का जिला के औसत से कम उपलब्धि है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत प्रतिशत शौचालय की उपलब्धता नहीं है। पोषण पुनर्वास केंद्र में लाभुकों को भेजने को भेजने हेतु कोई कार्रवाई/विशेष प्रयास नहीं की गई है।

आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच एवं तदोपरांत की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। पाया गया कि विगत छः माह में कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। दिनांक 24 सितंबर 2024 एवं 04 अक्टूबर 2024 को जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जांचोंपरांत समर्पित किए गए जांच प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

परियोजना कार्यालय के कर्मी ज्योतिषमती कुमारी, योगिता सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विमलेश कुमार सिंह, रिंकू कुमारी के बायोमेट्रिक उपस्थिति से यह ज्ञात होता है कि वे ससमय कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं। इससे यह परिलक्षित होता है कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा इन कर्मियों का अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है।

उक्त बिंदुओं के आलोक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राजपुर से कारण पृच्छा करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लक्ष्य से कम आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने वाले महिला पर्यवेक्षिकाओं से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। उक्त से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा भी योजनाओं की क्रियान्वयन एवं केंद्र संचालन में रुचि नहीं ली जा रही है। निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाओं में आंगनवाड़ी संचालन का अनुश्रवण अपने स्तर से करें।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण हेतु अंचल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक भूमि प्राप्ति हेतु आवश्यक करवाई करेंगे तथा प्राप्त भूमि पर एक माह के अंदर समन्वय स्थापित कर भवन निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। परियोजना कार्यालय भवन की स्थिति अत्यंत ही असंतोषजनक पाई गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय कर नए आईटी भवन में कार्यालय हेतु स्थल प्राप्त कर कार्यालय संचालित करें।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *