बक्सर : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर डीएम अमन समीर दिव्यांगजनों के समीप गए और उनके द्वारा दिए गए मांग पत्र को स्वीकार किया। डीएम द्वारा आश्वासन दिया गया कि दिव्यांगजनों के मांग पत्र को सक्षम प्राधिकार के पास प्रेषित कर दिया जाएगा। डीएम द्वारा छः दिव्यांगजनों को, जो ई रिक्शा का संचालन करते हैं उन्हें वन वे नियम से छूट का आदेश पत्र दिया गया।
साथ ही सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को निर्देश दिया गया कि दिव्यांगजनों के मांग जिनका जिला स्तर पर निष्पादन संभव है उसे अतिशीघ्र पूर्ण करें। साथ ही संबंधित विभागों को उनके मांग के संबंध में त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने कहा कि मैं दिव्यांगजनों के कल्याण, सहयोग एवं उत्थान के लिए सदैव तत्पर हूं और आपके साथ हूं। इस वर्ष संबल योजना के अंतर्गत 54 दिव्यांगजनों को मोटर ट्राई साइकिल वितरित की जा चुकी है एवं 103 दिव्यांगजनों को जल्द ही मोटर ट्राई साइकिल का लाभ दिया जाएगा।