डीएम ने किया राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निरीक्षण, दिया निर्देश

बक्सर. डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा सोमवार को राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास कोइरपुरवा, बक्सर का निरीक्षण किया गया, जिसमें डीएम के द्वारा छात्रावास में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था व छात्रावास परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया.
विभागीय निर्देशानुसार बच्चों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं ससमय बच्चो को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने वहां उपस्थित छात्रों से बात की एवं उनकी समस्याओं को सुना. संबंधित पदाधिकारी को अन्य आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए.निरीक्षण के क्रम में एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.