बक्सर। डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र बक्सर अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला निबंधन परामर्श केन्द्र के अंतर्गत तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लक्ष्य एवं उपलब्धियों पर विस्तार से समीक्षा किया गया।
प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा अब तक जारी किए गए अद्यतन रैंकिंग (माह जून) में बिहार राज्य में बक्सर जिला का बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना में प्रथम स्थान, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना में 28 स्थान एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना में 11 स्थान है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक मात्र 20 प्रतिशत आवेदन ही प्राप्त हुए हैं, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया तथा निम्न निर्देश दिए गए:-
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) को निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के लाभार्थियों की अलग-अलग सूची प्राप्त करते हुए प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य से समन्वय स्थापित करते हुए वैसे छात्रों की सूची प्राप्त करें, जिनके द्वारा अब तक स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एवं कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट अपने संस्थान से प्राप्त नहीं किया गया है, ताकि उन्हें भी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से आच्छादित किया जा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रबंधक, डी०आर०सी०सी० को निर्देशित किया गया कि कार्य योजना बनाकर चौसा पावर प्लांट में कार्यरत लगभग 60,000 श्रमिकों के साथ काउंसलिंग करना सुनिश्चित करें, ताकि उनके परिजन को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता से लाभान्वित किया जा सके।
प्रबंधक, डी०आर०सी०सी० को निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेतु योग्य लाभार्थियों की सूची प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिला योजना पदाधिकारी को इसका अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला कौशल प्रबंधक, बक्सर एवं डुमरांव को निर्देशित किया गया कि वैसे संस्थाओं को चिन्हित करें जिनके द्वारा 120 से कम लाभार्थियों को केवाईपी केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि समय से पूर्व कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को केवाईपी केंद्र में पंजीकृत करते हुए उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत आच्छादित किया जा सके।
जिला नियोजन पदाधिकारी को इसका अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया। उप विकास आयुक्त, बक्सर को निर्देशित किया गया कि पाक्षिक दिवस पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक करेंगे ।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं।लेखा बक्सर, जिला कौशल प्रबंधक बक्सर, डुमरांव तथा प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक एवं डीएसएम उपस्थित थे।