डीएम ने किया खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अंतर्गत अधिप्राप्ति धान के विरूद्ध सीएमआर (चावल) जमा करने की समीक्षा बैठक

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अंतर्गत अधिप्राप्ति धान के विरूद्ध सीएमआर (चावल) जमा करने की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अधिप्राप्ति धान के विरूद्ध अब तक मात्र 87 प्रतिशत ही सीएमआर (चावल) की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम के गोदाम में किया जा सका है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त किया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी समितियों से खरीद किये गये धान की मात्रा के अनुरूप सम्बद्ध मिलों से दिनांक 15 जुलाई 2024 तक चावल प्राप्त कर निश्चित रूप से राज्य खाद्य निगम बक्सर में शत प्रतिशत जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
दिनांक 15 जुलाई 2024 तक अगर सीएमआर जमा नहीं होता है तो संबंधित पैक्सों/व्यापार मंडल एवं राईस मिल के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव देना सुनिश्चित करेंगे ताकि संबंधित पैक्स/व्यापार मंडल एवं राईस मिल के विरूद्ध अपेक्षित कार्रवाई की जा सकें।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्तमान में सबसे अधिक राजपुर प्रखंड में 83 लॉट तथा नावानगर प्रखंड में 54 लॉट सीएमआर जमा करना शेष है, जो चिंताजनक विषय है। स्पष्ट है कि संबंधित प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा सीएमआर जमा नहीं हो पाया है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दोनो प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर विभाग को भेजा जाय।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर को निर्देश दिया गया कि निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध भी गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
