बक्सरबिहार

डीएम ने किया उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय केशोपुर व उच्च विद्यालय केशोपुर में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

बक्सर: डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत केशोपुर पंचायत में हो रहंे उप निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय केशोपुर एवं उच्च विद्यालय केशोपुर में पंचायत समिति सदस्य के लिए रिक्त पद हो रहे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में वहाँ प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराने हेतु निदेशित किया गया। जिससे मतदान केन्द्र पर हो रहे मतदान को भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न किया जा सकें।

तत्पश्चात डीएम के द्वारा सिमरी प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित एमओआईसी को शिकायत पेटी रखने एवं स्वास्थ्य केन्द्र का पर्याप्त साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया।

डीएम के द्वारा ईलाज कराने आए हुए आंगतुकों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी वार्डों में भ्रमण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सुचनानुसार सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशोपुर पंचायत में हो रहे पंचायत उप निर्वाचन 2023 में समय 5:00 तक का प्रतिवेदन इस प्रकार से हैं:- कुल मतदाता 3508, पुरुष मतदाता 1877, महिला मतदाता 1703 है। जिसमें पुरुष मतदाता 891 एवं महिला मतदाता 765 ने मतदान किया। पुरुष मतदाता का प्रतिशत 47.47%, महिला मतदाता का प्रतिशत 44.92% एवं कुल मतदान का प्रतिशत 46.26% है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *