डीएम अंशुल अग्रवाल ने नगर पंचायत ब्रह्मपुर का किया निरीक्षण, नगर निकाय क्षेत्र में स्थल चिन्हित कर पार्क/मनोरंजन केन्द्र विकसित करने का निर्देश
बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर पंचायत ब्रह्मपुर का निरीक्षण किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नगर निकाय क्षेत्र में तालाब/शौचालय का अभी तक बंदोबस्त नहीं किया गया है। श्रावणी मेला को देखते हुए शौचालय इत्यादि का निःशुल्क व्यवस्था करना एवं श्रावणी मेला के उपंरात तालाबों का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया।
पृच्छा के क्रम में ज्ञात हुआ कि नगर पंचायत ब्रह्मपुर क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी पार्क एवं मनोरंजन केन्द्र विकसित करने हेतु स्थल चिन्हित नहीं किया गया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय ब्रह्मपुर को नगर निकाय क्षेत्र में स्थल चिन्हित कर पार्क/मनोरंजन केन्द्र विकसित करने का निर्देश दिया गया एवं सार्वजनिक स्थल पर सेल्फी प्वाईंट बनाये जाने का भी सुझाव दिया गया।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी तक नगर पंचायत ब्रह्मपुर के कार्यालय के लिये भूमि उपलब्ध नहीं है। अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर द्वारा बताया गया कि प्रखंड परिसर के पास ही जिला परिषद की खाली भूमि उपलब्ध है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर एवं अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर को निर्देश दिया गया कि जिला परिषद से समन्वय स्थापित कर भूमि उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर के द्वारा कोई भी ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर को निर्देश दिया गया कि नगर पंचायत द्वारा उपरोक्त निर्देश के आलोक में प्रगति लाने के लिए कार्य योजना तैयार कर सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन कराकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत द्वारा बताया गया कि कूड़ा डंपिंग पॉइंट का चयन कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कूड़ा को चिन्हित स्थल पर ही डंप करेंगे एवं नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत सभी कूड़ा पॉइंट को शून्य करना सुनिश्चित करेंगे।
नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत सफाई कर्मियों के उपलब्धता के संबंध में पृच्छा करने पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर के द्वारा बताया गया कि आउटर्सोसिंग एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मियों की सेवा नहीं ली जा रही है। वर्तमान में कार्यालय स्तर से ही सफाई कर्मियों को रखा गया है। निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मियों को नियमित रूप से मानदेय भुगतान एवं ईपीएफ की कटौती भी कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर को निर्देशित किया गया कि सुव्यवस्थित तरीके से हाट बाजार विकसित कराने हेतु स्थल चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे।
श्रावणी मेला को मद्देनजर नगर निकाय क्षेत्र में विशेष कर मंदिर परिसर के आस-पास क्षेत्रों में सीसीटीवी, शौचालय, साइनेज (यथा प्रवेश द्वार, निकास द्वार) प्रमुख स्थानों पर लगाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय ब्रह्मपुर को दिया गया।
श्रावणी मेला को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाने, जगह-जगह पर डस्टबीन रखवाने एवं वार्डवार साईनेज भी लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि बक्सर नगर परिषद या डुमराँव नगर परिषद कार्यालय से समन्वय स्थापित कर चलंत शौचालय की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।