बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में जीविका दीदी के द्वारा साफ-सफाई एवं वस्त्र धुलाई का कार्य का शुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.02.2023 को राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जीविका के बीच अनुबंध के तहत बिहार राज्य के 38 जिलों में सदर, जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में अंतवासी मरीजों के लिए वस्त्र की धुलाई एवं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का कार्य जीविका दीदियों द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सभी जीविका दीदियों को देखपाल एवं पदस्थापन संकुल स्तरीय संध के द्वारा किया जाना है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अपस्ताल में आने वाले मरीजों के लिए बेहतर साफ-सफाई एवं धुलाई की बेहतर सेवा प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। जीविका दीदियों द्वारा पूरे अस्पताल परिसर एवं कार्यालय की साफ-सफाई किया जायेगा। इस कार्य का सुचारू रूप से सफल संचालन हेतु संकुल संध द्वारा 42 जीविका दीदियों को अस्पताल के साफ-सफाई हेतु प्रतिनियुक्त किया जाना है।
जिसमें जीविका दीदियों को रोस्टर के अनुसार तीन शिफ्ट में प्रातः 06:00 बजे से अपराहन 02:00 बजे तक, अपराहन 02:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक एवं रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक कार्य करेंगी। ग्राउंड फ्लोर हेतु 11 दीदी, प्रथम तल हेतु 09 दीदी, द्वितीय तल हेतु 10 दीदी, तृतीय तल हेतु 10 दीदी, लेवर रूम के लिए रिर्जव दीदी, एसएनसीयू के लिए तीन दीदी एवं आपातकालीन सेवा के लिए एक जीविका दीदी अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी।
सिविल सर्जन एवं डीपीएम कार्यालय के लिए एक-एक जीविका दीदियों को पदस्थापित किया गया है। ग्राडेन एवं ड्रेनिंग के लिए दो-दो जीविका दीदियों को पदस्थापित किया गया है। साथ में अस्पताल के परिसर के साफ-सफाई की भी जिम्मेदारी दिया गया है। सभी जीविका दीदियाँ अपने रोस्टर के अनुसार अपने जिम्मेवारी का निर्वहन अच्छे से करेंगी।
वस्त्र धुलाई के लिए दो जीविका दीदियों एवं एक पुरूष को पदस्थापित किया गया है। इनके कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु संकुल संध को नामित किया गया है। माह अगस्त में अनुमंडल अस्पताल डुमराँव में भी इसकी शुरूआत कर दी जायेगी। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, डीपीएम बक्सर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।