मौके पर जिला पदाधिकारी इनायत खान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह आदि रहे उपस्थित
अररिया। नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर 2023 के अवसर पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, अररिया द्वारा समाहरणालय अररिया स्थित डीआरडीए सभागार में लाइव विडियो स्ट्रीम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग बिहार पटना द्वारा संवाद भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव दिखाया गया।
मौके पर जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अधीक्षक मद्य निषेध अररिया एवं
अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित थे। इससे पूर्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग एवं मद्य निषेध विभाग तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।