spot_img

डीआरएम ने रघुनाथपुर व डुमरांव स्टेशन पर हुए रेल दुर्घटनास्थलों का किया समीक्षा, दिया निर्देश

यह भी पढ़ें

रघुनाथपुर में क्षतिग्रस्त डाउन लूप लाइन का काम 31 अक्टूबर तक कर लिया जायेगा पूरा  

डुमरांव. दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी शनिवार को रघुनाथपुर और डुमरांव स्टेशन पर हुए रेल दुर्घटनास्थलों का निरीक्षण के साथ समीक्षा की. अपने विशेष सैलून से डीआरएम पहले रघुनाथपुर स्टेशन पहुंचे, जहां चल रहें रघुनाथपुर में डाउन लूप लाइन निर्माण और तकनीकी कार्यों का निरीक्षण किया.

डीआरएम ने पत्रकारों के एक सवाल पर बताया कि रघुनाथपुर रेल हादसे की जांच सीआरएस टीम द्वारा कर ली गई है. इसके साथ ही 18 व 19 अक्टूबर को कोलकाता पूर्वी सर्किल के रेल सरंक्षा आयुक्त सूवोमोय मित्रा द्वारा दानापुर में इसकी जांच की गई. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त डाउन लूप लाइन का काम 31 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा.

डीआरएम रघुनाथपुर के तकनीकी कार्यों की समीक्षा के बाद डुमरांव स्टेशन पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले 16 अक्टुबर सोमवार की रात डिरेल हुई मालगाड़ी के कारणों की जांच के साथ पाइंट्स चेक किया. डीआरएम ने एईएन राजेश मीणा से घटना के तकनीकी खामियों की जानकारी लेने के साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो, अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

डीआरएम ने बताया कि ट्रैक सेंटर तक हर 5-5 मीटर पर सामयिक जांच हो. मेन लाइन से लूप लाइन पर जाने के दौरान इस तरह की घटनाएं आगे ना हो, इसके लिए डाउन मेन लाइन और लूप लाइन की ज्वाइंटिंग पाइंट्स को आगे बढ़ाने की योजना पर बात हुई, जिसमें जल्द इसे आगे बढ़ाए जाने के लिए डीआरएम ने निर्देशित किया.

डीआरएम के आने से प्लेटफार्म से लेकर बाहर का नजारा अगल दिखा. टिकट कांउटर के बाहर एक भी ठेला व फुटपाथ दुकानदार नहीं दिखें. वहीं स्टेशन चकाचक दिखा.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें