डुमरांव. डिजिटल अटेंडेंस नहीं दर्ज करने एवं समान काम का समान वेतन मिलें, इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को एनएचएम, एएनएम, सीएचओ का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया. उपस्थित हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने पीएचसी प्रभारी डा आरबी प्रसाद को अपना मांग पत्र सौंपा.
एएनएम व सीएचओ ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन बढ़ा, लेकिन हम सभी का वेतन नहीं बढ़ाया गया. लगभग चार-पांच साल से हमलोग बेहतर कार्य कर रहे है, लेकिन आज तक कैडर नहीं बना है. वेतन व इसेंटिव को समय अनुसार भुगतान किया जाए.
डिजिटल अटेंडेंस अगर सरकार लागू कर रही है, तो कोई समस्या नहीं है. लेकिन उसके अनुसार वेतन देने के साथ सुरक्षा दिया जाए. कहीं कहीं पर ऐसा वैलनेस सेंटर है, जहां पेयजल, शौचालय, बिजली तक की व्यवस्था नहीं है. उपस्थित कर्मियों ने कहां कि इसके बाद कई समस्या के अलावे दुर्व्यवहार हुआ तो उसका जवाबदेही सरकार लेगी.
कर्मियों ने कहां कि हम लोग अपने स्वा संस्थान से 5 से 7 किमी पैदल जाना पड़ता है, उस समय हम लोगों को कोई साधन नहीं मिलता है, इस परिस्थति में हम किस प्रकार डिजिटल अटेंडेंस के द्वारा कार्य करते हुए अपनी उपस्थिति कैसे दर्ज कर पायेंगे.
मौके पर संविदा एएनएम श्याम राय, अर्चना कुमारी, गीता मिश्रा, कुमारी सुनिता सिंह, पुनिता कुमारी, रागिनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, प्रेमा कुमारी, मनीषा कुमारी, राजू कुमार, सुषमा कुमारी, रिचा कुमारी, आशा कुमारी, प्रिसिल कुमारी, सीएचओ पूजा कुमारी, पूर्णिमा सिंह, सुरेन्द्र सिंह तनवर, विभा कुमारी, प्रिया गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहें.