डुमरांवबक्सरबिहार

ट्रक व आटो की टक्कर में आटो चालक की घटनास्थल पर मौत, शिक्षिका जख्मी

डुमरांव. कोपवां गांव के समीप गुरूवार को अहले सुबह एक आटो व ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें आटो चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि आटो में बैठी शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई. तत्काल मौजूद लोगों ने 112 नंबर पर काल किया. जख्मी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. इलाज उपरांत बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर रेफर कर दिया गया.

शिक्षिका डुमरांव चाणक्य कालोनी में रहती है, जो नावानगर प्रखंड के मध्य विद्यालय डिहूपुर में पदस्थापित है. शिक्षिका अपने स्कूल में डुमरांव से आटो में बैठक कर जा रही थी. वहीं मृतक आटो चालक कोरानसराय रामकृष्ण शर्मा के पुत्र भरत शर्मा (25) वर्ष के रूप मंें पहचान हुई है. मृतक चार भाई है, जिसमें यह तीसरा नंबर पर था.

घटना में शिक्षिका नीलू कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद बक्सर सदर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद कोरानसराय मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. हादसा कोपवां बस स्टैंड के समीप एनएच 120 पर हुई थी.

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक कोरानसराय की ओर से डुमरांव की तरफ और आटो डुमरांव से कोरानसराय की ओर जा रही थी. शिक्षिका ने बताया कि ट्रक राग साइड में था. कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है. पुलिस ने आटो का जब्त कर लिया है, जबकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *