डुमरांव. नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत के नावाडेरा के समीप एनएच 922 पर एक सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई. लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. जख्मियों का इलाज बक्सर एक निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.
मृतक की पहचान डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हवा गांव निवासी राजू शर्मा के पुत्र अमन शर्मा (4) वर्ष के रूप में हुई है. अन्य जख्मियों में बच्चे की मां रीता देवी 40 वर्ष, बड़ा भाई पवन शर्मा (8) वर्ष समेत अन्य लोग शामिल है. जानकारी के अनुसार रीता अपने भाई को राखी बांधने के लिए कुल्हवा से टेम्पो पकड़ अपने मायके औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव जा रही थी.
इसी दौरान नावाडेरा के समीप टेम्पो दुर्घटना की शिकार हो गई. घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल कायम था. जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए बक्सर पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मचा गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि की.