टेढकी पुल के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, रेफर
डुमरांव. गुरूवार को अहले सुबह कोरानसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर रेफर कर दिया गया.
जख्मी व्यक्ति की पहचान डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्हार गांव निवासी आलू का कारोबारी अनिल महतो के रूप में हुई. टेढकी पुल के समीप कोल्ड स्टोर से आलू निकलवाने के बाद घर जा रहा था, जैसे ही कोल्ड स्टोर के गेट के बाहर निकला, तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
लेकिन इस दौरान नोनियाडेरा के समीप कार का टायर फटने से कार बीच रास्ते में छोड़ फरार हो गया. जख्मी को आसपास के लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर सदर रेफर कर दिया गया.