बक्सर : श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2022 ऑनलाइन गणित परीक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जिला मुख्यालय बक्सर में विगत 10 से 15 दिसंबर 22 के बीच आयोजित हुई थी, जिसका परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है. वर्ग 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने वर्ग में जिला के सर्वश्रेष्ठ 10 में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं. यह बताते चले की विगत सप्ताह लगभग 4000 परीक्षार्थियों ने जिला बक्सर में ऑनलाइन गणित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. वर्ग 6 से वर्ग 12 के बीच विभिन्न श्रेणी में जिला के 10 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी अपने अपने श्रेणी में नाम कमाने में कायम रहे. विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने श्रेणी में मुकाम प्राप्त किया. अपने अपने विद्यालय प्रखंड का नाम जिला स्तर पर रखने में विद्यार्थी कामयाब हुए.
राज्य टॉपर विद्यार्थी ज्ञान भवन बापू संग्रहालय, गांधी मैदान पटना के निकट राज्य स्तर के पदाधिकारियों द्वारा लैपटॉप प्राप्त करेंगे. जिला में सर्वश्रेष्ठ 10 स्थान बनाने वाले विद्यार्थी भी सम्मानित होंगे. स्थान और दिनांक का विवरण ऑनलाइन साइट से देखा जा सकता है. कुछ विद्यार्थी पटना और कुछ विद्यार्थी जिला मुख्यालय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मैं गणित दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगे. जिला में सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाने वाले 10 विद्यार्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी, संभाग प्रभारी डॉ प्रभात के साथ-साथ बिहार मैथमेटिकल सोसायटी से जुड़े हुए पदाधिकारी अनीता यादव, प्रमोद कुमार चौबे, डॉ मनीष कुमार शशि, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर पम्मी राय, शिल्पम, ऋतुराज, सोनू वर्मा, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय, विकास कुमार, विशाल जयसवाल, अमित मिश्रा, अभिनीत प्रसाद इत्यादि ने हार्दिक बधाई दी. साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट,
शिक्षा विभाग बिहार और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयुक्त प्रयास से एक शानदार गणित ऑनलाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 22 दिसंबर 2022 को पटना और बक्सर में गणित दिवस पर आयोजित होगा. सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन किया जिसमें एमवी कॉलेज बक्सर, फाऊंडेशन स्कूल बक्सर, मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नादाव, डीएवी पब्लिक स्कूल, बक्सर उच्च विद्यालय बक्सर, उच्च विद्यालय सिमरी, प्लस टू उच्च विद्यालय बलिहार, सीसीएस प्लस टू उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय धनसोई, उच्च विद्यालय विभिन्न प्रखंड, उच्च विद्यालय चौसा और निजी विद्यालय के विभिन्न विद्यालय, सभी विद्यालय अपने-अपने विद्यार्थी के प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की इच्छा रखते हैं.