spot_img

जिला स्थापना दिवस किला मैदान बक्सर में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल रैली आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्वाहन 06:30 बजे से 10:00 बजे पूर्वाहन तक अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा गाँधी प्रतिमा (स्टेशन रोड बक्सर), उप विकास आयुक्त बक्सर के द्वारा शहीद स्मारक (स्टेशन रोड बक्सर), स्थापना उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा वीर कुवँर सिंह प्रतिमा (मॉडल थाना) एवं निदेशक डीआरडीए बक्सर के द्वारा शहीद भगत सिंह प्रतिमा (मुनीम चौक बक्सर) पर माल्यार्पण किया गया।

पूर्वाहन 07:00 बजे से पूर्वाहन 08:00 बजे जिला स्थापना दिवस के अवसर पर किला मैदान बक्सर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा रामरेखा घाट से पीपी रोड़ होते हुए सिन्डीकेट से वापस बाईपास होते हुए ज्योति चौक से वापस किला मैदान बक्सर आया। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर एन0एच0 84 एवं ग्रमीण क्षेत्रों में नहर के किनारे विभिन्न वरीय पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षरोपण किया गया।

जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर द्वीप प्रज्वलन करके वृद्व महिला के हाथों केक कटिंग करवाया गया। केक कटिंग के पश्चात अंचलवार लाभुकों के बीच पर्चा वितरण किया गया है। पर्चा वितरण लाभुकों के नाम इस प्रकार से हैः- डुमराँव अंचल के लाभुक के नाम रोहन नट, पिता-शुकर नट छतनवार, बचन नट, पिता-रामानन्द नट छतनवार, मनोज नट, पिता-बबन नट छतनवार, शुखराज नट, पिता-मुटुर नट छतनवार, रासबिहारी नट, पिता-बहादुर नट छतनवार एवं बहादुर नट, पिता-शुकर नट छतनवार है।

सिमरी अंचल के लाभुक के नाम रघुवर प्रसाद, पिता-स्व0 जंगबहादुर प्रसाद, सा0-भिक्षु के डेरा एवं पार्वती देवी, पति-गनेश प्रसाद गौंड, सा0-बड़का राजपुर है। नावानगर अंचल के लाभुक के नाम अजय पासवान, पिता-बुधन पासवान, मौजा-सिकारौल, बीरबल पासवान, पिता-बुधन पासवान, मौजा-सिकरौल, बलबीर राम, पिता-एतवारी राम, मौजा-सिकरौल एवं गीता देवी, पिता-नखडु डोम, सा0-रामनगर है।

- Advertisement -

बक्सर अंचल के लाभुक के नाम प्रतिमा देवी, पति-संजय प्रसाद, सा0-पुलिया, सुनिता देवी, पति-निरंजन प्रसाद, सा0-लक्ष्मीपुर, लवंगी देवी, पति-बृजनाथ प्रसाद उर्फ विजय नाथ प्रसाद, सा0-पलिया, कन्हैया तुरहा, पिता-ढुनमुन तुरहा, सा0-बड़कागाँव मानसिंहपटटी एवं चुनमुन तुरहा, पिता-कपिलदेव तुरहा, सा0-बड़कागाँव मानसिंहपटटी है। राजपुर अंचल के लाभुक के नाम लक्षमण राम, पिता-स्व0 सीता राम, सा0-बभनी, मुनी देवी, पति-संतोष कुमार, सा0-खरहना, बाबुलाल चौधरी, पिता-जयराम चौधरी, सा0-कान्हुपुर, सिपाही चौधरी, पिता-स्व0 विशेश्वर चौधरी, सा0-कान्हुपुर, धमरमपाल चौधरी, पिता-स्व0 कैलाश चौधरी, सा0-कान्हुपुर एवं राम प्रसाद चौधरी, पिता-स्व0 रामदेव चौधरी, सा0-कान्हुपुर है।

इटाढी अंचल के लाभुक के नाम चिन्ता देवी, पति-स्व0 रामायण गोड़, सा0-मनोहपुर, झुना देवी, पति-स्व0 गोपाल गोड, सा0-मनोहपुर, तेतरी देवी, पति-स्व0 ललन गोड़, सा0-मनोहपुर एवं सावित्री देवी, पति-स्व0 जनार्दन गोड, सा0-मनोहपुर है। चौसा अंचल के लाभुक के नाम धर्मा देवी, पति-राम बहादुर राय, सा0-सिकरौल एवं सुकराती देवी, पति-शिव शंकर राय, सा0-सिकरौल है। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली के माध्यम से बक्सर जिला का नक्षा जीविका दीदियों द्वारा तैयार कर ड्रोन के माध्यम से क्लिक करना एवं बैलून कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर अवस्थित पार्क में किया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें