बक्सर : जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022 का आयोजन नगर भवन बक्सर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में बक्सर अनुमंडल एवं डुमराव अनुमंडल के विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए किया गया । कार्यक्रम में चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में जिले के उत्तर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत संगीत एवं कला के शिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 के परिणाम इस प्रकार
शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रितम दुबे एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली निधि कुमारी। समूह लोक गायन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिनंदन एवं समूह, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रूपम एवं समूह एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अनु एवं समूह। समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुराग एवं समूह, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति एवं समूह एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पूजा एवं समूह। शास्त्रीय वादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस कुमार (बांसुरी) एवं मोहम्मद राशिद (गिटार), मोहम्मद शाहिद (हारमोनियम सुगम), शुभम पांडे (तबला) एवं शैलेश कुमार (तबला) में द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोनी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन निवास एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली डिंपल कुमारी। फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश कुमार एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सूरज कुमार रौशन।
चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अमन कुमार सिंह एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मधु कुमारी। मूर्ति कला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रवि कुमार गुप्ता। हस्तशिल्प में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नीतू वर्मा एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका कुमारी।