जिला स्तरीय परामर्श समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की हुई बैठक
बक्सर : जिला पदाधिकारीअंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बैंकों के सी0डी0 रेश्यो, ए0सी0पी0, पीएमईजीपी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, नीलाम पत्र एवं अन्य मामलों की समीक्षा की गई। जिनका सी0डी0 रेश्यो कम था, निदेशित किया गया कि माह सितम्बर 2023 तक लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।
ए0सी0पी0 में सभी बैंकों को निदेश दिया गया कि सितम्बर तक 50% लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी बैंकों को निदेश दिया गया कि नीलाम पत्र वाद पंजी 9 एवं पंजी 10 का मिलान कर लें।
बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए नियमानुसार लंबित आवेदन को उनकी पात्रता के अनुरूप ससमय ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग बक्सर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बक्सर, डीडीएम नार्बाड, आरबीआई अधिकारी एवं सभी बैंक के जिला समन्वय पदाधिकारी उपस्थित थे।