बक्सरबिहार

जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ एवं संबंधित सीओ द्वारा पीडीएस दुकानों का किया गया निरीक्षण

बक्सर : मुख्य सचिव, बिहार सरकार पटना के आदेश संसूचित पत्रांक 407/गो0मु0स0 दिनांक 07.04.2022 द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इसके सतत अनुश्रवण, न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और संवेदनशील बनाने हेतु प्राप्त निदेश के आलोक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया।

भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव के द्वारा दलसागर पंचायत के दलसागर ग्राम में, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा दलसागर पंचायत के दलसागर, हरिकिशुनपुर एवं गगौरा ग्राम में, अंचलाधिकारी चौसा के द्वारा छोटका नुआँव पंचायत के गोविंदपुर, दुबवली, तुर्कचकिया एंव बडकानुआँव ग्राम में, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बरूणा पंचायत के निधुआं, बसौली एवं बरूणा ग्राम में, जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा चुरामनपुर पंचायत के चुरामनपुर एवं दरहपुर ग्राम में,

अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा नदाँव पंचायत के नदाँव एवं लालगंज ग्राम में, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा अर्जुनपुर पंचायत के अहिरौली एवं अर्जुनपुर ग्राम में, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा महदह पंचायत के महदह ग्राम में, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बोक्सा पंचायत के संग्रामपुर एवं बोक्सा ग्राम में, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर के द्वारा खुटहाँ पंचायत के खुटहाँ एवं मझरियां ग्राम में, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर के द्वारा खुटहां पंचायत के मझरियां एवं रामोबोरिया ग्राम में,

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बक्सर के द्वारा उमरपुर पंचायत के नाट, मिश्र के बडकानुगाँव एवं मुंगरौल ग्राम में, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सोनवर्षा पंचायत के सोनवर्षा, पाण्डेयपुर, जगदरा, दहिवर एवं कोडियां ग्राम में, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर के द्वारा करहंसी पंचायत के करहंसी, मिश्रवलिया एवं जरीगांवा ग्राम में, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इटाढी के द्वारा रहसीचक पंचायत के हुकहां एवं पाण्डेयपटी ग्राम में,

अंचलाधिकारी बक्सर के द्वारा रहसीचक पंचायत के रहंसीचक एवं मलहचकिया ग्राम में एवं सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बक्सर के द्वारा जगदीशपुर पंचायत के कुलहडिया, जगदीशपुर एवं भटवलिया ग्राम में विभिन्न विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस प्रकार कुल 19 जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा विभिन्न पंचायतों के विभिन्न ग्रामों में अवस्थित जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *