डुमराव. नगर स्थित अपकारी गली के निवासी योग प्रशिक्षक सह भूगोल व्याख्याता, इंटर कालेज, डुमरांव के डा. संजय कुमार सिंह को योग, नमामि गंगे तथा सामाजिक कार्यों में स्वयंसेवक के रूप में कार्य के लिए डीडीसी डॉ महेंद्र पाल द्वारा एमपी हाई स्कूल, बक्सर में मेडल तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. डा. संजय कुमार सिंह को पहले भी योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं.उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे माता-पिता, भाई-बहन, गुरुजन और समाज के लोगों के सहयोग से ही हमें यह मिलता है, उसके बिना हम अधूरा है. कार्यक्रम में डीएम अमन समीर, नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी शैलेश कुमार राय, नीलय उपाध्याय, देवराज साह, गणेश कुमार के अलावा अनेकों लोग उपस्थित रहंे.