डुमरांवबक्सरबिहार

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रजनीश का हुआ गर्म जोशी के साथ स्वागत

एक सप्ताह के अंदर दो दो सफलता से परिवार व गांव में खुशी की लहर

डुमरांव. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पूर्व शिक्षार्थी रजनीश कुमार सत्र 2020-22 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात बीएससी से विगत शिक्षक बनें, ईश्वर ने मेहनती रजनीश कुमार की सुनी और 67वीं बीपीएससी में कल्याण पदाधिकारी परीक्षा परिणाम से बनें. जिसका रविवार को संस्थान में पूर्व के शिक्षार्थियों ने मिठाई खिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

एक सप्ताह के अंदर रजनीश को दो दो सफलता हाथ लगी. डायट में प्रशिक्षण का स्तर काफी उतम होने की बात रजनीश ने बताई. यह बताते चलें कि धरहरा गांव निवासी रजनीश कुमार के पिता शिक्षक राधिका रमन सिंह, जो रेहिया मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर हैं. रजनीश की मैट्रिक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से 2011 में हुई है. इंटर बिहार बोर्ड से हुई है.

स्नातक वाणिज्य बोधगया में किया. तत्पश्चात प्रतियोगी परीक्षा में अनवरत मेहनत करते रहंे. उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ संस्थान के प्रेरणा को दिया. मौके पर संस्थान के प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य, व्याखाता नवनीत सिंह, भूपेंद्र यादव, मनोरंजन प्रसाद, सहदेव प्रसाद, विवेक कुमार रजक, लीलावती कुमारी, डा. मनीष कुमार शशि, संगीता कुमारी, सत्या मीनाक्षी आदि व्याख्याता ने बधाई दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *