spot_img

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की अध्यक्षता में (दिशा) की बैठक योजनाओं की हुई समीक्षा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : अश्विनी कुमार चौबे, सांसद-सह-केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री भारत सरकार-सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की अध्यक्षता में दिशा की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में आहूत की गई। बैठक में सदस्य विधान सभा राजपुर, सदस्य विधान सभा डुमराव, सदस्य विधान सभा ब्रह्मपुर, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, ज़िला परिषद अध्यक्षा, अध्यक्ष द्वारा मनोनीत सदस्य, जिला परिषद के सदस्यगण, प्रखंड प्रमुख, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने मानव कार्य दिवस बढ़ाने को कहा। जिससे अधिक से अधिक मनरेगा का लाभ सामान्य जन को प्राप्त हो सके।

बक्सर जिला अंतर्गत 85 तालाबों का अमृत सरोवर योजना अंतर्गत सौंदर्यकरण कराने की योजना ली गई है जिसमें से 20 अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। डीपीएम जीवीका ने बताया कि 12646 जीविका समूह बक्सर में कार्यरत हैं जिनमें 1.18 लाख जीविका दीदी समूह के रूप में कार्य करती हैं। जीविका दीदी के द्वारा दीदी की रसोई सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में संचालित है। कृषि उत्पाद कंपनी के अंतर्गत जीविका महिला किसान उत्पादन कंपनी लिमिटेड बक्सर के द्वारा एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का भंडारण करते हुए पुनः बिक्री कर लाभ कमाया गया। डीपीएम जीविका ने बताया कि जिला पदाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में जीविका दीदियो के द्वारा 26 दूध उत्पादन समिति जिसके 1386 सदस्य हैं उनके द्वारा 6652 लीटर दूध का उत्पादन किया जाता है और बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाता है।

ग्रामीण कार्य विभाग के समीक्षा के क्रम में माननीय सदस्य विधान सभा ब्रह्मपुर ने सिमरी में गंगौली, दुबौली रोड और अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अन्य रोड़ों के संबंध में मुद्दा उठाया। जो रोड मेंटेनेंस पीरियड में है उनकी मरम्मती कराया जाए यदि कांट्रेक्टर कार्य न करें तो उस पर कार्रवाई की जाए। सदस्य विधानसभा राजपुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अटाव, चुआड़ सड़क का मुद्दा उठाया। साथ में हरपुर जलवासी नहर पर पुल बनाने की चर्चा की गई और कार्यपालक अभियंता को एनओसी शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए विभाग से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने बताया कि संबंधित पथो का डीपीआर विभाग को समर्पित कर दिया गया है। स्वीकृति मिलने के उपरांत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

नल जल योजना के समीक्षा के क्रम में अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर को पाइप बिछाने के क्रम में खोदे गए सड़कों का मानक के अनुरूप मरम्मती करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना एवं कृषि विभाग की समीक्षा की गई और अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्य विधान सभा डुमराव ने अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया। साथ ही धान अधिप्राप्ति में अधिक तेजी लाने के लिए कहा। नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर के संबंध में अध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी नियमों का पालन करते हुए निश्चित समय सीमा के अंदर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सदस्य विधानसभा डुमराव के द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित आईसीडीएस के मामलों को उठाया। जिस पर जिला पदाधिकारी ने जांच का निर्देश दिया।

- Advertisement -

अध्यक्ष ने रेलवे एवं पुल निर्माण निगम के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में पृच्छा की। रेलवे के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इटाढ़ी गुमटी के पास आरओबी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसे निश्चित समय सीमा अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाएगा। चौसा रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के संबंध में बताया कि फाउंडेशन का कार्य किया जा रहा है, निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। अध्यक्ष ने रेलवे और पुल निगम के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य मानको के अनुरूप निश्चित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए। समय-समय पर अध्यक्ष के द्वारा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। दिशा की बैठक में उपस्थित मनोनीत सदस्यों, प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्षा के द्वारा अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत विषयों पर प्रश्न उठाए गए। जिस के संबंध में अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुकुल समय सीमा के अंतर्गत कार्य करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें