बक्सर : बक्सर जिला अंतर्गत पोषण माह का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया।
यह पोषण रथ 01 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक पूरे महीने गांवों में जाकर एलईडी के माध्यम से पोषण से संबंधित जन मानस को जागरुक किया जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला समन्वयक अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं NNM उपस्थित थे।