जिला पदाधिकारी ने बक्सर, चौसा व इटाढ़ी के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण
बक्सर. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा बक्सर, चौसा एवं इटाढ़ी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा महादेवा घाट, मल्लाह टोली घाट, बाजार घाट, थाना घाट, पाण्डेय घाट, रानी घाट, बारे मोड़ घाट, रविदास घाट एवं ठोरा नदी घाट का निरीक्षण किया गया एवं वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी छठ घाटों पर पर्याप्त साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी एवं मजबूत बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही दलदली वाले छठ घाटों पर सैंड बैग रखने का भी निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने स्थानीय गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.