डुमरांव : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में अल्ट्रासाउंड यूनिट का शुभारंभ किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा अल्ट्रासाउंड उद्घाटन के पश्चात अस्पताल के अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई, रंग रोधन, डेंगू के मरीजों की जांच एवं डेंगू के मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में दो शिकायत पेटी लगाने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक बार अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को शिकायत पेटी में आए हुए शिकायतो का अनुश्रवण करते हुए नियमानुसार शिकायतों का निवारण करने का निर्देश दिया गया।