डुमरांव. रविवार को बक्सर जिला जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक नया थाना के समीप निजी सभागार में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष संतोष दुबे और संचालन फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार चन्द ने की.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बिहार प्रदेश संयोजक संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन राय उपस्थित रहें. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक सह आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक इन्द्रेश भाई साहब एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के आह्वान पर 11 जुलाई को देश भर के जिला मुख्यालय पर जनसंख्या नियंत्रण कानुन बनाने की मांग को लेकर जिला में एक दिवसीय धरना का आह्वान किया गया है.
इसको लेकर जिला की बैठक की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 11 जुलाई को बक्सर जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक कवलदह पोखर के पास धरना दिया जायगा. देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायगा.
ताकि भारत सरकार जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानुन लागू करे. बैठक में उपस्थित उपासना सिंह ने कहां कि हमको हिंदू, सिख, ईसाई न मुसलमान चाहिए, हमको हमारा वही स्वराज, वही हिंदुस्तान चाहिए.
बैठक में उपस्थित फाउंडेशन के पदाधिकारियों में संजय सिंह, विपीन बिहारी सिंह, राधव, राजकुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मनोज जयसवाल, रमेश सिंह, विशोकानंद चंद, चन्द्र, उमाशंकर सिंह, रवि ठाकुर, प्रेम कुमार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, महेन्द्र राम, विनोद सिंह, राजू खरवार, कमइक्षा सिंह, अंकुर चौबे, सतीश राय आदि बैठक मे शामिल रहें.