बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर नगर भवन, बक्सर में कृषि विभाग (आत्मा), बक्सर के तत्वधान में जिलास्तरीय रबी कर्मशाला-2023 का शुभारंभ किया गया. जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कृषि विभाग द्वारा योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन के महत्व पर प्रकाश डाला. उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री महोदय एवं कृषि विभाग, बिहार का उद्देश्य है कि योजनाओं के कार्यान्वयन में पूरी पारदर्शिता हो.
जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित कृषि कर्मियों को निदेशित किया गया कि प्रखण्ड में आयोजित होने वाले कर्मशाला एवं उपादान वितरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही फसल विविधीकरण पर जोर दिया गया और बताया गया कि किसानों की आय में वृद्धि ही कृषि विभाग का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. पराली प्रबंधन में Happy Seeder और Super Seeder आदि यंत्रों के प्रयोग एवं इन यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में बताया गया.
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा रबी-2023 में कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं एवं बीज वितरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी. उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2023 से 02 नवम्बर 2023 तक प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन होना है एवं कर्मशाला के अगले दिन उपादान वितरण का कार्यक्रम होना है.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, बक्सर, जिला पशुपालन पदाधिकारी, बक्सर, जिला मत्स्य पदाधिकारी बक्सर, कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर के वैज्ञानिक, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, बक्सर, सहायक निदेशक उद्यान बक्सर, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण बक्सर, सहायक निदेशक (कृ.अभि.) भूमि संरक्षण, बक्सर, उप परियोजना निदेशक आत्मा बक्सर, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.