जातिगत गणना कराकर नीतीश कुमार ने दूसरे राज्यों को भी किया प्रेरित : सांसद
जंगली नाथ शिव मंदिर में गरीब व असहायों के बीच किया कंबल वितरण
डुमरांव. राज्यसभा सांसद सह जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेन्स में कहां कि बिहार की जातिगत गण़ना ने देश भर में जाति गणना करवाने की आवाज राज्य सरकारों द्वारा उठने लगी है. जातिगत गणना कराकर नीतीश कुमार ने आंकडा के आधार पर अनुसूचित जाति व जनजाति को आबादी के आधार पर आरक्षण बढोतरी करने कार्य किया.
साथ पचास फिसदी आरक्षण में बढोतरी कर आरक्षण 65 प्रतिशत करने का कार्य किया. उच्च जाति के लिए लागू 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण हो गया, तो ऐतिहासिक कार्य है. उन्होने आगे कहां कि सभी जिलों मे इंजीनियर कॉलेज अपने संसाधन के बूते खोल कर बिहार से बाहर जाकर इंजिनियर की पढ़ाई करने वाले छात्र आज अपने ही घर पर बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहें है.
बिहार के छात्र-छात्राएं अब बैगलोर, कर्नाटक, मुंबई नही जा रहे है, अपने गृह जिले में रहकर इंजिनियर की पढ़ाई कर रहे है. अगर केंद्र सरकार इसमें सहयोग करें तो बिहार राज्य ऊंची छलांग लगाते हुए विकास के पैमाने पर खडा है. नीतीश कुमार पीएम मेटरियल नही है. संयोजक पद पर भी सवाल उठाए गए. दादा अपने डुमरांव आवास पर कार्यकताआंे से मिल रहे थे.
इस दरम्यान उन्होने कहां कि विकास का पैमाना ही आज बिहार की पहचान है. सरकार सभी वर्गों के विकास की सोच रखती है. आज के दौर में सभी विद्यालय में सभी शिक्षक समय से आते हैं और विद्यालय में समय से पढ़ाई अच्छे ढंग से होना प्रारंभ हो गया है. अभी पटना से आने में मात्र दो से ढ़ाई घंटे लगते हैं. पहले पांच घंटे लग जाते थे.
हम लोगों ने बिहार के सभी क्षेत्रों में काम अच्छे ढंग से करने का प्रयास कर रहें है. वहीं जंगली नाथ शिव मंदिर में राज्यसभा सांसद द्वारा कंबल वितरण किया गया. मौके पर देश महासचिव कमलेश सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य नथुनी प्रसाद खरवार,
नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद लोदी, विशोका नंद चंद, राघवेंद्र उज्जैन, रविराज गुप्ता, उमेश गुप्ता, पारस चौधरी, महेंद्र राम, कमल चौरसिया, अजित जायसवाल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, पिंकू सिंह, टिंकू सिंह, नन्दजी राम, अरविंद उपाध्याय, नजम, राघवेंद्र उज्जैन, रवि राज सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.