बक्सरबिहार

जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत डीएम ने राजपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हेठुआ तालाब पर किया सघन वृक्षारोपण

बक्सर। जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा राजपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हेठुआ तालाब पर सघन वृक्षारोपण किया गया। डीएम, जन प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राजपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हेठुआ तालाब पर लगभग 400 पौधारोपण किया गया। डीएम द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देशित किया गया कि पौधे की सुरक्षा हेतु चारों तरफ कटीले तार से घेराबंदी करना सुनिश्चित करेंगे।

जलवायु परिवर्तन को देखते हुए डीएम द्वारा छात्र-छात्राओं को 1-1 पौधा लगाने एवं उन्हें संरक्षित करने को प्रोत्साहित किया गया। इस क्रम में छात्र-छात्राओं से पेड़-पौधे के महत्व के बारे में भी पूछा गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में यदि किसी लाभुक जिनके पास अपना जमीन हो एवं वे पौधारोपण हेतु इच्छुक हो तो ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत रोजगार सेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी से कार्य अवधि में संपर्क कर सकते हैं।

मनरेगा अंतर्गत पोखर के किनारे पेवर ब्लॉक, इनलेट आउटलेट, पोखर के परिसर में ही चापाकल के किनारे सोख्ता का भी निर्माण किया गया है। पंचायती राज विभाग से ओपेन जिम भी अधिष्ठापित किया गया है। भविष्य में जब ये पौधे बडे हो जायेंगे तक पोखर का सुन्दरता और भी बढ जायेगी। वृक्षों की प्रजाति में गुलमोहर, महोगनी, नीम, अशोक, जामुन, अमरूद, इत्यादि पौधे रोपित किये जा रहे है।

ग्राम पंचायत के मुखिया के द्वारा मनरेगा अंतर्गत आठ वन पोषक को भी चयनित कर कार्य आवंटित कर दिया गया है। जिनका कार्य पौधे को पानी देना निराई गुणई करना, पौधों की सुरक्षा करना एवं अतरजिविता सुनिश्चित करना होगा। ये वन पोषक 05 वर्षों तक पौधो की देखभाल करेंगे। जिनको मनरेगा अंतर्गत प्रतिमाह 08 दिवस की मजदूरी दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *