डुमरांव. बुधवार को सतगुरु धाम आश्रम कोपवां में स्वामी कृष्णानंद जी महाराज की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई, जो डुमरांव होते हुए कोपवां धाम के काली मंदिर पसिर में में पहुंचा. वहां से 108 कुण्डीय राम रसायन महायज्ञ हेतु जलभरी कार्यक्रम गाजे-बाजे के साथ आयोजित हुआ. पुनः शोभायात्रा कोपवां काली मंदिर से होते हुए सद्गुरु मठ कोपवां धाम पहुंचा और यज्ञ की शुरुआत छतीसगढ़ से पधारें आचार्य संतोष शर्मा के द्वारा हुई. उसके तत्पश्चात गुरुदेव के आशीर्वचन का लाभ सभी श्रोतागण ने प्राप्त किया.
गुरुदेव के प्रवचन में श्री राम के ऊपर कार्यक्रम ’मेरे राम’ को सभी लोगों ने बहुत सराहा. सायं काल में आयोजित भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के प्रवचन व आशीर्वाद पाने के लिए सभी लोग बहुत आतुर थे. श्रद्धालुओं ने अपना-अपना यज्ञ कुंड पूर्व में सभी परिवार सुनिश्चित कर लिया था. आयोजक मंडल ने बताया कि दैहिक, दैविक, भौतिक, तत्वों से निवारण एवं आत्म उन्नति के लिए ’दिव्य गुप्त’ विज्ञान की कथाएं चलेगी.
यहां स्मरण शक्ति बढ़ाने में सफलता प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों के लिए विद्यालय की कक्षाएं चलेगी. महायज्ञ 19 मार्च को आर्शीवचन व पुर्णाहूति के सम्पन्न होगा. राम रसायन महायज्ञ एवं रामकथा, कृष्णा कथा का आयोजन किया गया. स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का लोगों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर आचार्य कुणाल स्वामी, आचार्य संतोष शर्मा, आचार्य आनंद, महात्मा विनोद, आचार्य विशाल स्वामी, रमेश, प्रिंस सिंह एवं सदविप्र समाज एवं सदगुरू कबीर सेना के सदस्य उपस्थित रहें.




