डुमरांव. पीडीएस दूकानदार का बेटा बना डिप्टी कमांडेन्ट. जिले का नाम किया रौशन. नगर परिषद क्षेत्र के चौक रोड (सोनार पट्टी) निवासी पीडीएस दूकानदार इन्द्रचंद्र वर्मा व माता चंद्रकांता देवी का प्रथम पुत्र शिव शंकर प्रसाद असिस्टेंट कमांडेंट से प्रोन्नति होने के बाद डिप्टी कमांडेन्ट बन गए. जिससे परिजन सहित मुहल्लेवासियोें में खुशी की लहर दौड़ गई. इन्होंने शुरुआती दिनों में दारोगा के पद पर ज्वाइन किया था. उसके बाद इन्होंने 2013 में अपनी लगन और मेहनत के बल पर यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की और ऑफिसर के रूप में ज्वाइन किया. इन्होंने अफगानिस्तान में लगभग तीन साल सेवा दी, जहां से कोरोना काल में इन्हें लौटना पड़ा. उसके बाद से अब तक ये रेवाड़ी बटालियन 28 में कार्यरत थे.
अब उन्हें डिप्टी कमांडेन्ट पोस्ट पर प्रोन्नति कर सिक्किम में 13वीं बटालियन में पोस्टिंग दी गयी है. इनका पठन पाठन प्लस टू राज हाई स्कूल, डुमरांव में हुआ है. शिव शंकर प्रसाद का देश में इतने बड़े ओहदे पर होना डुमरांव सहित जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है. धरती नें ऐसे लाल को जन्म दिया, जो आज डुमरांव वासियों को गौरवान्वित करा रहे हैं. परिजन में शिव शंकर प्रसाद के पत्नी सुधा प्रसाद सहित श्रेयस वर्मा, सोनाक्षी वर्मा, बहन पूर्णिमा, राधिका, पार्वती, अर्पणा वर्मा के अलावे सबसे छोट भाई शेखर वर्मा है. डिप्टी कमांडेन्ट बनने पर स्थानीय लोगों में डा. भास्कर मिश्रा, पंकज दूबे, संदीप कुमार, अरविंद सिंह, चंदन कुमार, मनोज मिश्रा, डा. मनीष कुमार शशि, कन्हैया प्रसाद, हरिओम सिंह ने बधाई दी.
