जन जन की भागीदारी से ही होगा स्वच्छ भारत का निर्माण : डीडीसी
स्वच्छता के भाव को खुद के अंदर जागृत करे और दूसरो को भी जागरूक करे।
बक्सर। जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नगर परिषद बक्सर द्वारा किला मैदान में मानव श्रृंखला आयोजित की गई। नगर परिषद के स्वच्छता कर्मी, एनसीसी के कैडेट्स, स्काउट गाइड के कैडेट्स, वार्ड पार्षद एवं अन्य लोगों के सहयोग से यह मानव श्रृंखला स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया।*
17 सितंबर से जिले में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने हेतु स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन विभिन्न विभाग/संस्थानों से समन्वय स्थापित कर किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा आज मानव श्रृंखला बनाकर शहर वासियों से नगर को स्वच्छ बनाने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है।
हम सभी को गंदगी जैसी कुरीति को अपने समाज से मुक्त करने हेतु एक अभियान का हिस्सा बनकर सबको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। विशेषकर युवा/युवतियों को स्वच्छता जैसे मुहिम में आगे आकर प्रतिभाग करना होगा। स्वच्छ बक्सर की परिकल्पना में शहरवासियों का साथ भी अति आवश्यक है।
नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, आगे आने वाले समय में भी बक्सर को स्वच्छ बनाने हेतु लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। इस अभियान में अब लोगों की सहभागिता अति आवश्यक है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद रमेश गुप्ता, संतोष उपाध्याय, दिनेश राम, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति, रवि सिंह स्वच्छता पदाधिकारी नगर परिषद, नीरज झा सिटी मैनेजर कुमार, प्रदीप कुमार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा अधिकारी, रामावतार बीएचएम एनसीसी, जय प्रकाश सूबेदार एनसीसी,
परशुराम यादव, स्काउट गाइड के साथ शिवबंधु दुबे, अविनाश कुमार, संतोष सिंह, अशोक कुमार, अमित कुमार, गणेश कुमार, देवराजी शाह के साथ एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स गाइड के कैडेट्स, नगर परिषद के स्वच्छता कर्मी व शहरवासी मौजूद थे।