डुमरांव. रविवार को रेलयात्री कल्याण समिति शाखा डुमरांव की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह की देखरेख में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भुवर सिद्दीकी के आवास पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष छोटे सिंह तथा संचालन शाखा प्रवक्ता भुवर सिद्दीकी ने किया. बैठक में पूर्व के कार्याे की समीक्षा करते हुए आगे की कार्ययोजना तैयार की गई. जिसमें डुमरांव स्टेशन की पूर्व की मांगो को यथावत रखते हुए कोरोना काल के पूर्व चलने वाली साधारण श्रेणी की एक्सप्रेस गाड़ियों जैसे जनता एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, तुफान एक्सप्रेस एवं हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस को पुनः चलाने की मांग की गई. कोरोना काल के पहले जैसा एक्सप्रेस या पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव करने की मांग की गई.
कोरोना काल में पैसेंजर गाड़ियों में की गई भाड़े में वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई. जनवरी माह में मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के साथ होनेवाली बैठक में डुमरांव स्टेशन की सभी मांगो को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया. जनवरी माह के अंत तक मांगो को पूरा नही करने पर फरवरी माह में विशाल महाधरना देने का निर्णय लिया गया. अंत में बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने कहां कि रेल प्रशासन के तानाशाही रवैये और अफसरशाही के खिलाफ पूरे दानापुर मंडल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
हमलोग बुलेट, वंदे भारत, राजधानी, जनशताब्दी और तेजस जैसे गाड़ियों के विरोध में नहीं है, लेकिन एक साजिश के तहत गरीब, मजदूर, किसान, आम आदमी और दीन, हीन, दुखियों को ढोने वाली साधारण श्रेणी की एक्सप्रेस गाड़ियों को एक-एक कर एक साजिश के तहत बंद कर दिया गया. रेलयात्री कल्याण समिति मौन नहीं बैठेगी, चरणबद्ध ढंग से आंदोलन किया जाएगा. बैठक में समाजसेवी शमीम मंसुरी ने रेलयात्री कल्याण समिति की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मुन्ना यादव, अखिलेश केशरी, पप्पू तिवारी, बिजली राम, एकराम खान, मुन्ना वर्मा, मास्टर कलीम खान, प्रो राजेन्द्र प्रसाद, शमीम मंत्री, शिवजी तिवारी, दिलीप केशरी आदि लोग शामिल थे.
