जगह जगह जर्जर सड़क को देर शाम तक समतलीकरण करने को लेकर नगर परिषद लगा रहा
डुमरांव. जंगली नाथ शिव मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला भादो के प्रथम सोमवार को बड़े ही धूमधाम से होता है. इस बार मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजन के दिन कृष्ण जन्माष्टमी भी है. रविवार को चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता शहर से मंदिर पहुंच पथ को दुरुस्त कराते दिखें. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए नगर परिषद साफ-सफाई के साथ जगह-जगह जर्जर सड़क को समतल किया गया.
बता दें कि जंगली नाथ शिव मंदिर में शहर के सैकड़ों लोग सुबह-शाम टहलने के साथ मंदिर में मात्था टेकने पहुंचते हैं. वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला को लेकर मंदिर सहित परिसर को आकर्षक ढ़ंग से सजाने का कार्य देर शाम तक चला. ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित रौशनी के लिए लाइटिंग की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन ने कर रखा है, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो.
शक्ति द्वार से मंदिर तक और सुमित्रा महिला कालेज रोड होते हुए इंटर कालेज होकर मंदिर पहुंच पथ पर लाइट की व्यवस्था किया गया है. वहीं प्रखंड मुख्यालय से चाणक्य कालोनी रोड से सीधे मंदिर तक श्रद्धालु पहुंचेंगे. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि मेला के दौरान कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें.
वहीं थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने कहा कि मंदिर परिसर व बाहर आवागमन पथ पर महिला-पुरूष पुलिस सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे. वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला व नगर के राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के सड़क गुलजार रहेंगे.
जंगली नाथ शिव मंदिर के अलावा राजगढ़ चौक पर मेलामय नजारा देखने को मिलेगा. एसडीएम राकेश कुमार व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी शहर में होने वाले मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला पर विशेष रूप से नजर रखे हुए है. मेला से पहले मंदिर पहुंच स्थित से अवगत हो चूके है.