
बक्सर : वन प्रक्षेत्र बक्सर व जिला गंगा समिति बक्सर के तत्वाधान में स्थानीय फाउंडेशन स्कूल में वन्य जीव सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम छात्र/छात्राओं ने वन्य जीव जागरूकता हेतु पेंटिंग बनाया. छात्र छात्राओं ने वन्य जीव व जलीय जीवों के संरक्षण हेतु कई तरह की पेंटिंग बनाई, छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम जलीय जीवों व वन्य जीवों के संरक्षण हेतु उपाय को दर्शाया.
कुछ छात्रों ने जीवो के समानता के बारे में अपने पेंटिंग में दर्शाया, वही पेंटिंग के पश्चात वन जीव व जलीय जीवों पर लगाए गए. प्रदर्शनी को छात्र छात्राओं को दिखाया गया,वनरक्षी अमिताभ कुमार व नीतीश कुमार के द्वारा प्रदर्शनी में लगे वन जीव व जलीय जीवों के बारे में विस्तार पूर्वक बताकर उन्हें जानकारी प्रदान की गई.
पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर विंग से प्रथम स्थान सिद्धि दास, द्वितीय स्थान काजल मौर्या एवं तृतीय स्थान अनिरुद्ध कुमार ने प्राप्त किया. वही जूनियर विंग से शुभम राज प्रथम, अंकिता कुमारी द्वितीय एवं रागिनी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य श्री विकास ओझा, वनों के क्षेत्र अधिकारी, शिक्षक अभिराम सुंदर, शिक्षिका कंचन कुमारी, रामसरन, सुमेश्वर कुमार एवं विंध्याचल कुमार मौजूद रहे.

