डुमरांव. कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय कोरानसराय की छात्राओं ने गुरूवार को शैक्षिणक परिभ्रमण के दौरान सासाराम, ताराचंडी, पायलट बाबा एवं शेरशाह का मकबरा का भ्रमण कराया गया. ऐतिहासिक जगहों व पहाड़ों को देखकर छात्राओं में उत्साह देखते बन रहा था.
छोटे लाल गोंड, संचालक सह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय कोरानसराय के नेतृत्व में छात्राओं को शैक्षिणक भ्रमण कराने के साथ इसके बारंे में बताया गया. उन्होने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के मानसिक विकास में आज काफी सहायक सिद्ध हो रहा है. शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में घूमने के साथ साथ ज्ञान भी बढ़ रहा है. वहीं वार्डेन अभिराज प्रिया ने कहां कि ज्ञान बढ़ाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण काफी कारगर साबित हो रहा है.
घूमने से छात्रों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. शैक्षिणक परिभ्रमण पर सुमति शास्त्री, गीता कुमारी, शांति कुमारी, अंशकालिक शिक्षिका के अलावे छात्राओं में रूनी कुमारी, पुनम, मधु, टिंकी, अंजली, आशा, करिश्मा, रम्भा, अनु, आस्था सहित अन्य छात्रा शामिल रहीं.
