छात्राओं को थाना में बनें महिला हेल्प डेस्क, साइबर सुरक्षा व नये अपराधिक कानूनों के संबंध में किया गया जागरूक
डुमरांव. स्थानीय थाना के महिला पदाधिकारी द्वारा गुरुवार को प्लस टू सीपीएसएस हाई स्कूल के छात्राओं से संवाद किया. जिसमें थाना में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क, साइबर सुरक्षा एवं नए अपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूक किया गया.
बता दें कि एक जुलाई को बिहार के लगभग सभी थानों पर नए कानून से संबंधित जानकारी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें हर वर्ग के लोगों को बुलाया गया था. उन्हें कानून से संबंधित जानकारी दी गई थी. अब स्कूलों में छात्राओं को भी इस कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है.
इस दौरान स्थानीय सीपीएस हाई स्कूल में पुलिस प्रशासन की ओर से पाठशाला लगाई गई, जिसमें एसआई सोनम कुमारी और महिला सिपाही आरती कुमारी, कृति कुमारी, पिंकी कुमारी द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया. ग्यारह और बारह की छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क, नए कानून बीएनएस और डिजिटल पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान एसआई ने पर्सनल और थाने का नंबर छात्राओं के बीच साझा किया. इमरजेंसी या किसी तरह की मदद के लिए संपर्क करने की अपील की. बता दें कि नए कानून के तहत आईपीसी और सीआरपीसी की पुरानी धाराओं में बदलाव किया गया है.
आईपीसी-सीआरपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने ले लिया है. आमलोगों को इन धाराओं को समझने में अभी परेशानी आ रही है, क्योंकि आईपीसी-सीआरपीसी की पुरानी धाराएं आम बोलचाल की भाषा में भी आ गई थी.
बुधवार को प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में महिला हेल्प डेस्क के महिला पुलिस ने जागरूक किया. मौके पर एचएम फरहत आफशां सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.
सीपीएसएस हाई स्कूल में प्राचार्य मो. अश्फाक, शिक्षिका रंजीता कुमारी, रवि रंजन, बिंदु श्रीवास्तव, सुरभी दुबे, उर्मिला कुमारी, कश्मीरा कुमारी, आशा ज्योति, रानी कुमारी, पुरुष शिक्षक सहित कर्मी उपस्थित रहें.