डुमरांवबक्सरबिहारशिक्षा

छात्राओं के बीच आंवला एवं श्री फल वेल का 101 पौधा का किया गया वितरण, दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

डुमरांव. मिशन पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रकृति बचाओ अभियान के तहत जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षक दिवस पर हरित भारत, स्वस्थ भारत, ग्रीन डुमरांव संकल्प के साथ ग्रीन एंबेसडर बिहार तरु मित्र उमेश गुप्ता रौनियार, पर्यावरण योद्धा सह शिक्षक विमलेश कुमार सिंह व अन्य के द्वारा एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बालिकाओं को आंवला एवं श्री फल वेल का 101 पौधा वितरण किया गया.

साथ ही विद्यालय प्रांगण में छायादार वृक्ष गुलमोहर का पौधा रोपण किया गया. पौधा वितरण के पूर्व बालिकाओं को संदेश दिया कि पर्यावरण ही हम लोगों का जीवन है. धरा को हरा बनाएंगे तभी हम लोग सही जीवन जी पाएंगे. इस ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए हर क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधा लगाना अति आवश्यक है. इस संदेश को सुनकर विद्यालय के बालिकाओं में वृक्षारोपण एवं संरक्षण के प्रति लगाव को देखा गया.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सचिंद्र तिवारी ने बालिकाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. तरु मित्र ने कहा कि हर लोगों को चाहिए कि अपने घरों के आसपास या सरकारी नहर हो या तालाब हो हर जगह हरियाली लाना अति आवश्यक है. साथ ही कहा कि “कहते है वेद पुराण, एक वृक्ष दस पुत्र समान “सांसें हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम. ताकि हमारी पृथ्वी पर हरियाली बनी रहें और इस धरा पर रह हरे जीव जंतु भी सुरक्षित रह सके.

मौके पर पर्यावरण योद्धा विमलेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण की रक्षार्थ हेतु हम सभी को सिंगल प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए. पेपर थैला का उपयोग करें. मौके शिक्षक रवि प्रभात, विशाल कुमार, सुनील कुमार, जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, शिक्षिका रीना कुमारी, कल्पना श्रीवास्तव, अम्बुज मौर्य, कमलेश प्रसाद, संतोष कुमार, चंदन पाण्डे, मुन्ना वर्मा, नवीन गुप्ता, रागनी कुमारी, पायल कुमारी, रौशनी कुमारी, स्वेता कुमारी, हेमा कुमारी, प्रीति कुमारी एवं विद्यालय के सभी छात्राएं उपस्थित रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *