छठ व्रतियों के बीच हुआ साड़ी का वितरण
डुमरांव. छठव्रती महिलाओं के लिए स्थानीय नगर भवन में बुधवार को साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें लगभग 350 व्रती महिलाओं के बीच साड़ी वितरित की गई. कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी राजकुमार कुंवर द्वारा किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश सिंह भुवन उपस्थित थे.
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहपुर की जिला पार्षद कृष्णा देवी, चक्की जिला पार्षद प्रतिनिधि परमानंद यादव, मनोज पाठक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रमोद ओझा तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह शामिल रहें.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह भुवन ने कहां कि छठ महापर्व में उगते हुए सूर्य से पहले डूबते हुए सूर्य की पूजा करना यह दर्शाता है कि भारत की सभ्यता-संस्कृति व परंपरा सबसे अलग और महान है. वहीं उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजक का आभार जताते हुए कहां कि ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक सहयोग की भावना का विकास होता है.
अपने संबोधन में सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह ने कहां कि छठ महापर्व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव एक साथ एक पद्धति से भगवान भास्कर की पूजा व आराधना करते हैं.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिवजी कसेरा, विष्णु शंकर सोनी तथा रामू चौबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वही मौके पर प्रमोद ओझा, मोहन गुप्ता, प्रिंस दुबे, अंजू शर्मा, प्यारेलाल उपाध्याय, मनोज सिंह टाइगर आदि मुख्य रूप से शामिल थे.