डुमरांव. स्थानीय थाना में चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में हुआ। हालांकि बैठक के दौरान थाने को छोड़कर किसी भी विभाग के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहें। जिसकी आगंतुकों ने कड़ी शब्दों में निन्दा भी की। विदित हो कि नगर में हाल के दिनों में विभिन्न जगहों पर पूजन का आयोजन होना है, जिसमें शनिचरा बाबा पूजन, जंगली शिव पूजन और कृष्ण जन्माष्टमी शामिल है। बैठक में लोगों ने बताया कि इस बार अभी तक चेहल्लुम के जुलूस निकलने की कोई सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना की टीम पूरी तरह से नागरिकों के सेवा में समर्पित है। लोग अपने समस्याओं से जब भी हमें अवगत कराएंगे। हम लोग उनकी सेवा में सदैव हाजिर रहेंगे। बैठक के दौरान स्वयं शक्ति के धीरज मिश्रा, भीम मिश्रा, अजीत गुप्ता, पूर्व पार्षद धीरज कुमार, इस्लाम अंसारी, सोहराब कुरैशी, मोहन गुप्ता, दीपक यादव, बिट्टू चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।