बक्सर. जिले के दियारा इलाका बुधवार की अहले सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा. जहां चक्की भोला डेरा इलाके में नली-गली के विवाद को लेकर जमकर दो पक्षों में पथराव हुआ. इसी बीच एक पक्ष की तरफ से गोलीबारी की गई. जिसमें एक युवक जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बनारस रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चक्की ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव कायम है. जख्मी युवक चक्की भोला डेरा का रहने वाला त्रिलोकी यादव बताया जाता है.
बताया जाता है कि सबकी भोला डेरा के रहने वाले सुदर्शन यादव और गोपाल यादव के बीच गली नली के विवाद का कई वर्षों से विवाद चल रहा था. जहां बुधवार की सुबह सुदर्शन यादव अपने समर्थकों के साथ नली को बंद करके गली बना रहे थे. जब इसकी सूचना गोपाल यादव और उनके साथियों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और इसका विरोध करने लगे. विरोध होता देख सुदर्शन यादव अपने परिवार के साथ गोपाल यादव पर टूट पड़े. जहां दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर से पथराव होने लगा. इसी बीच सुदर्शन यादव के समर्थकों ने गोली चला दी. जिसमें गोपाल यादव के साथी त्रिलोकी यादव को जा लगी और वह जख्मी हो गए. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए. गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से त्रिलोकी यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस रिफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही चक्की चौकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद गोली चलाने वाला बताया जाता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. चक्की ओपी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि गली-गली की विवाद को लेकर गोली चली है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.