डुमरांव. प्रखंड अंतर्गत मुगांव पंचायत के पंचायत भवन पर डालसा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए बक्सर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मेन्द्र कुमार तिवारी के निर्देश पर पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी अनिशा भारती द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम ग्रामीणों को दी गई. विभिन्न योजनाओं जैसे हक हमारा भी है, गरीबी उन्नमूलन योजना, नशा पीड़ितों, तस्करी और वाणिज्य, यौन शोषण पीड़ितों, बच्चों को मैत्रीपूर्ण सेवाएं की जनकारी दी गई. मौके पर पंचायत मुखिया इंदल सिंह, धनजी प्रसाद, रविरंजन कुमार, राजाराम सिंह, गोपाल जी राय आदि उपस्थित रहें.