गयाबिहार

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया की एनसीसी कैड्टस ने चलाया स्वच्छता अभियान

गया : गाँधी जयंती पर देश भर में चलाये जा रहें स्वच्छता पखवाड़े के तहत तथा 6वीं बिहार बटालियन एनसीसी से प्राप्त निर्देशानुसार, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया की एनसीसी कैड्टस ने स्वच्छता अभियान चलाया. 

प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की अनुमति से इन कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर से ही “सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई”, “स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है” के जोर-जोर से नारे लगाती हुईं सड़क पर एक स्वच्छता रैली निकाली.

सड़क पर भी दिख रही गंदगी की साफ-सफाई करती हुईं एनसीसी कैड्टस ने रैली के मार्ग में जिला परिषद परिसर को अत्यंत ही गंदा पाया. उन्होंने परिसर में अवस्थित मूर्तियों के पास बारिश के पानी तथा काई का जमाव पाया. सड़ी-गली पत्तियों, टहनियों से काफी बदबू आ रही थी. अतः कैड्टस ने लगे हाथ जिला परिषद परिसर में साफ-सफाई शुरू कर दी. 

सफाई के पश्चात परिषद के संबंधित अधिकारियों और वहाँ आनेवाले आमलोगों से उम्मीद जतायी कि वे इस परिसर में लगातार स्वच्छता का ध्यान रखेंगे. कैडेट्स अनुराधा, आकृति सिंह, श्रेया, मनु, आकृति किशोर, राजश्री गुप्ता, प्रियंका, हतुसी, वैष्णवी, मुस्कान, सोनम, पूजा, कशिश, श्रुति, कामिनी, पुष्पा, खुशबू, रिया, संजना, खुशी, जूली, अवनी, आशा, तेजस्विनी ने झाड़ू लगाकर जिला परिषद परिसर को साफ किया.

सभी ने डस्टबिन्स में सड़ी-गली पत्तियों, रोडे़-पत्थर, प्लास्टिक बोतलों, रैपर्स, बिखरी पड़ी धूल इकट्ठा किया. कॉलेज की एनसीसी कैड्टस द्वारा इस तरह के अभियान निरंतर रूप से चलाये जाते रहे हैं और आगे भी इसी भाँति चलते रहेंगे. सिर्फ स्वच्छता पखवाड़ा तक ही नहीं, आगे भी कैड्टस जहाँ कहीं भी गंदगी देखेंगी, वे समय निकाल कर स्वच्छता अभियान में जुटेंगीं.

देश भर में फैल रहे डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों से बचने का एक मात्र उपाय है, अपने आसपास हर जगह साफ-सफाई रखें. एनसीसी कैडेट्स ने लोगों से अपील की कि वे रिहाइशी इलाकों में कहीं भी जल-जमाव नहीं होने दें. जिला परिषद परिसर से वापसी में भी कैड्टों ने स्वच्छता की आवश्यकता पर बल देते अनेक नारे लगाये, जिससे सड़कें गूंजती रहीं. 

जिला परिषद परिसर से लौटकर कैडटों ने महाविद्यालय परिसर की भी सफाई की. प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने साफ-सफाई के लिए कैड्टों के जोश और उमंग को देख कर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *