बक्सर. समाजसेवी/रंगकर्मी/गंगासेवी सतीश श्रीवास्तव मनमीत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की गोला घाट श्री गंगा सेवा समिति एवं गोला घाट श्री छठ पूजा कार्य समिति (बक्सर) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर सभी छठ व्रतियो एवं श्रद्धालुओं के लिए
नि:शुल्क आम का दातून एवं आम का पल्लो, अर्घ के लिए गाय का दूध, शीतल जल, स्पेशल चाय, प्राथमिक चिकित्सा, साफ-सफाई एवं प्रकाश की सम्पूर्ण वेयवस्था के साथ सूर्य भगवान की प्रतिमा भी स्थापित की गई है और रंग बिरंगी लाइटो एवं फूलो से आकर्षक सजावट की गयी है.
ज्ञात हो की यह सेवा विगत वर्ष 1918 की जा रही है, जो की निरंतर जारी है. इस समाजसेवा को सफल बनाने में सतीश श्रीवास्तव मनमीत, पिंटू बाबा, बिट्टू, अशोक केशरी, रमेश केशरी, राहुल केशरी, प्रिंस केशरी,
दिलीप पेंटर, विक्की गुप्ता, चन्दन गुप्ता, मंटू कुमार, प्रमोद कुमार, आसगाराम बिंदास, जयेश बाबा, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सैराज, राजू जयकर इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ताओ की सहारानीय भूमिका रहती है.