प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, पटना
पटना. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, आज ये विद्यालय की पहचान बिहार ही नही बल्कि पूरे देश में पहचान बन चूंकि है. विद्यालय का नाम रोशन राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही ने किया. इन्होंने हमेशा लगन, मेहनत और ईमानदारी से अपना योगदान विद्यालय में देने के साथ विद्यालय के बच्चों को हर क्षेत्र में शिक्षा दें रही है.
चाहे वो पढ़ाई हो या खेल, पेंटिग, कबाड़ से जुगाड, क्राफ्ट, पर्यावरण संरक्षण, पशु-पक्षियों से प्रेम, सभी अच्छी आदतें बच्चों को सीखा रही है. बच्चें भी काफी उत्साहित रहते हैं. हर दिन बच्चें स्कूल में आना चाहते है. बच्चों को अपनी शिक्षिका से बहुत लगाव है.ये कहती है की हमारे देश को एक नेक इंसान की जरूरत है, इसलिए मैं छोटे बच्चों को अभी से नेक रास्ते पर चलना सीखा रही हूं, ताकि आने वाले समय में यें बच्चे एक नेक और ईमानदार इंसान बनें और अपने देश का नाम रोशन करें.
प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में बच्चों को विषय पर्यावरण गतिविधि द्वारा बच्चों की प्रस्तुति, हमारे मददगार के बारे बताए. शिक्षिका नीतू शाही द्वारा हमेशा नए-नए गतिविधि करके बच्चों को आसानी से समझाया जाता है, ताकि बच्चें आसानी से समझ सके. बच्चों को गतिविधि के माध्यम से सीखना भी खूब पसंद है. इस तरह से गतिविधि कराने से बच्चों की संख्या बढ़ती है, बच्चें पढ़ाई से भागते नहीं है, बल्कि बच्चें प्रतिदिन विद्यालय आना चाहते है.